जौलीग्रांट(अंकित तिवारी): देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में एक आध्यात्मिक माहौल का निर्माण हुआ, जहां कथा वाचन का पुण्य कार्य प्रसिद्ध गौड़ीय मठ थानों के परम पूज्य त्रिदण्डी स्वामी भक्ति प्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने किया। इस दौरान उन्होंने भागवत महात्म्य का महत्व और ज्ञान सुनाया, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ।श्रद्धालुओं ने कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की महिमा, उपदेश और भक्ति की गूढ़ रहस्यों को सुना, और आत्मा को शांति और संतोष प्राप्त किया।
कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कथाप्रेमी उपस्थित हुए, जिन्होंने व्यास जी के मुख से भागवत कथा का रसास्वादन किया। कथा के प्रवाह में श्रद्धालु गहरे ध्यान में डूबे हुए थे, जैसे हर शब्द उनके जीवन में एक नया प्रकाश लेकर आ रहा हो।
कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण की भक्ति, महिमा और उपदेशों को सुनकर सभी श्रद्धालु अपने जीवन को एक नई दिशा देने का संकल्प लेते हुए धर्म के मार्ग पर चलने का निश्चय किया।
भागवत महापुराण के इस विशेष आयोजन ने क्षेत्र के भक्तों में आस्था, श्रद्धा और भक्तिभाव का संचार किया, जो लंबे समय तक उनकी आत्मा को संतुष्ट करता रहेगा।
इस अवसर पर राकेश जोशी, सतीश जोशी, सुशील जोशी, प्रमोद जोशी, सुधीर जोशी, अनुज जोशी, मीना जोशी, सुधा जोशी और अन्य कथाप्रेमी भी उपस्थित रहे।





