कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उच्च शिक्षा व्याख्यानमाला का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ। इस श्रृंखला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने भूस्खलन पर अपने विचार साझा किए। प्रो. सिंह हिमालयी क्षेत्र के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध भूगर्भशास्त्री हैं, जिनकी 17 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
अपने व्याख्यान में, उन्होंने भूस्खलन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की और इस विषय के महत्त्व को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से महाविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी और छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कविता पाठक ने कहा, “इस व्याख्यानमाला से न केवल छात्रों का ज्ञानवर्धन होगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी होगा।”
कार्यक्रम के संयोजक डा. इंद्रेश कुमार पाण्डेय ने मंच संचालन करते हुए बताया कि इस व्याख्यानमाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञ आगामी दिनों में भौतिक या ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। यह हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है, जिससे अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक भी जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में डा. दीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपूर्ण व्याख्यानमाला का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक शैक्षणिक और शोध कार्यों से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी पढ़ाई में और आगे बढ़ सकें।




