हल्द्वानी(अंकित तिवारी): कल्याणम स्पेशल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर एक रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के उत्साह और उमंग का कोई ठिकाना नहीं था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, और इसके बाद एक के बाद एक बच्चों की शानदार प्रस्तुतियाँ दर्शकों का दिल जीत रही थीं।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमती मधुर अग्रवाल (इनरव्हील क्लब आफ हल्द्वानी), श्रीमती सीमा गोयल (इनरव्हील क्लब आफ राइजिंग स्टार), खड़क सिंह बगड़वाल (अध्यक्ष, उत्थान मंच) और उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष प्रताप चौहान उपस्थित रहे।
इन सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास का संचार होता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभाएं बाहर आती हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने योग, खेल गतिविधियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। विशेषकर, नृत्य प्रस्तुतियाँ बेहद आकर्षक और दिलचस्प थीं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। इनरव्हील क्लब आफ हल्द्वानी और इनरव्हील क्लब आफ राइजिंग स्टार की ओर से बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के संरक्षक श्री श्याम सिंह नेगी ने इस अवसर पर सभी अतिथियों, क्लब सदस्यों, शिक्षकों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि कल्याणम स्पेशल स्कूल आगे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों को खुशी दी, बल्कि विद्यालय के सामाजिक योगदान को भी उजागर किया, जिससे यह बाल दिवस विशेष रूप से यादगार बन गया।









