प्रतीतनगर, रायवाला (अंकित तिवारी) – भारत के पहले प्रधानमंत्री, स्व. श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर लोक कल्याण समिति (पंजीकृत), प्रतीतनगर, रायवाला ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतीतनगर में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर चाचा नेहरू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और विद्यार्थियों के बीच सुलेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री राजेश जुगलान और विशिष्ट अतिथियों द्वारा चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राधिका कुमारी, द्वितीय पुरस्कार दीपिका और तृतीय पुरस्कार सृष्टि को मिला। वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता में कृति को प्रथम, दीपिका को द्वितीय और राधिका को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में सुहानी और आंशिका को क्रमशः चतुर्थ और पंचम पुरस्कार प्राप्त हुए।
विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि राजेश जुगलान और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू), महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, ग्राम प्रधान श्री राजेश जुगलान, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऋषिराम शर्मा, पूर्व शिक्षिका श्रीमत लक्ष्मी राणा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू थपलियाल सहित समिति के सदस्य राम सिंह, रूचि सती, नितेश सेमवाल, आशीष सेमवाल, रोहित नेगी, विशेष तिवाड़ी, आशीष उनियाल, दीपक जोशी, आहिल्या पंवार आदि मौजूद रहे।
इस आयोजन के माध्यम से बालकों को उनके कला और लेखन में प्रोत्साहन देने के साथ ही चाचा नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो बच्चों के कल्याण और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध थे।







