ऋषिकेश(अंकित तिवारी): ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का समापन आज पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर निदेशक प्रोफेसर एम.एस. रावत द्वारा किया गया।
समारोह के दौरान प्रोफेसर रावत ने कहा, “आज के डिजिटल युग में जहां शिक्षा और ज्ञान तक पहुंच के नए तरीके सामने आ रहे हैं, वहीं पुस्तकों की महत्ता आज भी बरकरार है। यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है।” उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को एक महत्वपूर्ण शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराया गया है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ऋषिकेश केंद्र के समन्वयक डॉ. एस.के. कुड़ियाल और सह-समन्वयक डॉ. एस.के. नौटियाल की भूमिका को सराहा गया, जिन्होंने इस पुस्तक मेला को सफलता पूर्वक आयोजित किया।
कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर बी.के. गुप्ता ने कहा, “पुस्तकें हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल हमारी सोच को विस्तृत करती हैं, बल्कि हमें नए विचारों से भी अवगत कराती हैं।”
समारोह में प्रोफेसर पी.के. सिंह, प्रोफेसर हेमलता मिश्रा, प्रो. दिनेश गोस्वामी, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रोफेसर सुरमान आर्य, प्रोफेसर वी.के. गुप्ता, प्रोफेसर अंजनी दुबे सहित अन्य प्रमुख शिक्षकगण और डॉ. राकेश जोशी, डॉ. शालिनी रावत, डॉ. गौरव आदि भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की सफलता में छात्रों और कर्मचारियों का भी बड़ा योगदान रहा। जोत सिंह भंडारी, रविंद्र सिंह, दीक्षा वहुगुणा, कृष्णा डंगवाल, सौरभ, श्वेता, स्वाति और प्रियंका दुबे जैसे सदस्य इस आयोजन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम से ना केवल छात्रों को आवश्यक अध्ययन सामग्री मिली, बल्कि एक सकारात्मक शैक्षिक माहौल भी उत्पन्न हुआ, जो आगे चलकर छात्रों के शैक्षिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।






