गौचर(अंकित तिवारी): राजकीय औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला, गौचर में इस समय कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्रों का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए इस स्टॉल पर स्थानीय संसाधनों से निर्मित विविध उत्पाद बिक्री के लिए प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
महाविद्यालय के छात्रों ने स्वनिर्मित होम डेकोरेटिव आइटम्स, रिंगाल से बने उत्पाद, हर्बल टी, जड़ी-बूटियाँ और अन्य सामग्रियाँ मेले में रखी हैं, जिनकी बिक्री में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आगंतुकों की ओर से इन उत्पादों की सराहना की जा रही है और कई लोग इनकी खरीददारी करते हुए छात्रों की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता की प्रशंसा कर रहे हैं।
स्टॉल पर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के प्रतिभाशाली छात्र अजय कुमार द्वारा बनाई गई सुंदर चित्रों की प्रदर्शनी भी लगी है। उनके चित्रों की अच्छी बिक्री हो रही है, और लोग मौके पर स्केच बनवाकर अपनी यादें संजो रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने स्टॉल का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के इस उद्यमी प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे छात्र-छात्राएँ स्थानीय संसाधनों का सदुपयोग कर उत्कृष्ट उत्पाद तैयार कर रहे हैं और इन्हें बाजार तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।”
देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश बहुगुणा ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों के स्टॉल पर अवश्य पधारें और जितना संभव हो, स्थानीय उत्पादों को खरीदकर बच्चों का उत्साह बढ़ाएँ।
इस मेला में छात्र-छात्राओं को वास्तविक बाजार का अनुभव मिल रहा है, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ा रहा है और उद्यमिता के क्षेत्र में उन्हें नई दिशा दे रहा है।





