ऋषिकेश
आज दोपहर ऋषिकेश में कोतवाली के निकट वन गुर्जर गुलाम रसूल को चार युवकों ने सरे बाजार लूट लिया।
गुलाम रसूल दूध बेचने प्रतिदिन की तरह ऋषिकेश बाजार गए थे। वे घर घर दूध बेचने का काम करते हैं। आज जब वे एक घर के बाहर बैठकर दूध बेचने से मिले रूपए गिन रहे थे तो उसी समय चार युवक उनके पास पहुंचे और उनके साथ बातचीत करने लगे। बातों ही बातों में वे चारों अनजान युवक उन पर झपट पड़े और उनसे लगभग बीस हजार रुपए की धनराशि लूट कर भाग गए।
लुटेरों ने गुलाम रसूल के साथ मारपीट भी की। लूट की यह घटना सी सी टी वी में कैद हो गई है। गुलाम रसूल ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सी सी टी वी फुटेज से लुटेरों के जल्दी पकड़े जाने की उम्मीद है।
गुर्जर नेता मोहम्मद रफ़ी ने पुलिस प्रशासन से जल्दी से जल्दी लुटेरों को पकड़ने की मांग की है।




