बड़ासी में कीर्तन मंडली राधे कृष्णा व समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित द्वितीय गणेश महोत्सव 2022 आज पांचवें दिन विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा निकालते हुए गांव से सौगं नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया इस अवसर पर कीर्तन मंडली की अध्यक्ष गुलाब देवी सोलंकी जी ने कहा गणेश विघ्नहर्ता है और वह सभी के कष्टों का नाश करते हैं शोभायात्रा में अन्य सदस्य चेतना कृषाली विमला थापा रेखा कोठियाल फूलदेई प्रमिला कृषाली व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे