उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

छात्र हित के लिए विद्यालय परिवार हर समय तैयार : एम.पी. उनियाल

चंबा//नागणी

आज राजकीय इंटर कालेज नागणी में शिक्षक अभिभावक चिंतन मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एम. पी. उनियाल जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र हित के लिए विद्यालय परिवार हर समय तैयार है। शिक्षक अभिभावक चिंतन मंथन बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षाफल पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर छात्रों की प्रगति, शिक्षा, खेल, प्रतियोगिता, किशोरी शिक्षा, किशोरों की समस्या, करियर काउंसलिंग….. आदि पर शेयरिंग भी हुई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महादेव प्रसाद उनियाल जी परीक्षा प्रभारी श्री दिनेश प्रसाद चमोली जी और मातृ शक्ति के द्वारा मां सरस्वती* के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना दैणी ह्वे जा हे मां सरस्वती…… का गायन किया गया; तत्पश्चात अभिभावकों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया।

विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री दिनेश प्रसाद चमोली जी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का बीते सत्र का परीक्षा परिणाम और वर्ष भर की छात्र-छात्राओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं, विज्ञान महोत्सव, संस्कृत प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रतिभाग़ और उसके परिणाम की विस्तृत जानकारी अभिभावकों को दी।

गणित शिक्षिका अनुराधा जी ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि किशोरी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है। साथ ही माता-पिता छात्र-छात्राओं के सहयोगी बनकर उनके साथ मित्रवत व्यवहार करें और उनसे वार्तालाप करते हुए उनकी व्यक्तिगत समस्याओं पर भी ध्यान दें। अनुराधा जी ने कहा कि बालक और बालिका में अभिभावकों को किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में छात्रों में हीन भावना पनपने लगती है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों से समय-समय पर बातचीत करते रहना चाहिए और उन्हें मोबाइल के दुरुपयोग से भी बचाना आज की जरूरत है।

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता इतिहास श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात छात्र-छात्राओं के पास क्या-क्या विकल्प रहते हैं, वे किस किस क्षेत्र में आगे अपना कैरियर बना सकते हैं इस विषय पर विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महादेव प्रसाद उनियाल जी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करते रहें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह समय-समय पर विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं की प्रगति के बारे में शिक्षकों से विचार विमर्श करते रहें। उन्होंने कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकोंसे विशेष आग्रह किया कि बोर्ड परीक्षा के मध्य नजर छात्र-छात्राओं की हर शंका का समाधान शिक्षकों के साथ मिलकर करने का प्रयास करें और समय-समय पर विद्यालय में आकर छात्रों की प्रगति से भी शिक्षकों को अवगत कराएं। और शिक्षकों से भी अपने बच्चों के बारे में फीडबैक लेते रहें। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण किया और विषय अध्यापकों से मिलकर अपने बच्चों की प्रगति के बारे में विचार विमर्श किया तथा छात्रों की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.टी ए. अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नेगी जी ने की। इस अवसर पर एस.एम.सी. अध्यक्ष पूजा राणा जी भी उपस्थित रहीं। पी.टी.ए. अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी नेगी जी और एस.एम.सी. अध्यक्ष पूजा राणा जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महादेव प्रसाद उनियाल जी ने इस अवसर पर बीते वर्ष शिक्षा, खेल, कला, संगीत, संस्कृत प्रतियोगिता, विज्ञान महोत्सव सहित आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश ग्रामीण ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नरेंद्र सिंह रावत, श्री उदय सिंह मनवाल, श्री देवेंद्र सिंह रावत, अनुराधा, राजेश नौटियाल, श्रीमती रेखा उनियाल, अरविंद पंवार , श्रीमती वंदना चमोली, मुख्य सहायक श्री विनोद भट्ट जी, कनिष्ठ सहायक श्री अमित नेगी जी, हुकम सिंह पुंडीर, श्री वीरेंद्र सेमवाल, श्री प्यार सिंह राणा, श्रीमती पूनम देवी, उपस्थित रहे।

गोष्ठी में 108 बच्चों के अभिभावक रहे उपस्थित।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button