रायपुर/बड़ासी
श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के पांचवें दिन दूर दूर से आए राम भक्तों में अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया। पांचवें दिन की रामलीला में मुख्य अतिथि घनसाली के विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी ने* रामलीला के दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में प्रभु श्रीराम जी के आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए।
बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के पांचवें दिन शूर्पणखा ने छल बल से राम लक्ष्मण को मोहित करने का प्रयास किया लेकिन उसके मंसूबे सफल नहीं हुए। अंत में हारकर शूर्पणखा ने माता सीता जी पर आक्रमण किया; इस पर लक्ष्मण जी ने शूर्पणखा की नाक काट दी। मारीच रावण संवाद में मारीच ने प्रभु श्रीराम जी को साधारण मानव न बताकर रावण को चेतावनी दी मगर रावण ने मारीच की एक न सुनी और भेष बदलकर छलपूर्वक माता सीता जी को लक्ष्मण रेखा से बाहर बुलाकर उनका हरण कर लिया। आकाश मार्ग में जटायु ने माता सीता जी को बचाने का प्रयास किया* लेकिन अन्ततः रावण ने जटायु के पंख काटकर उसे घायल कर दिया। भगवान श्री राम जी के हाथों जटायु को मुक्ति मिली।
रामलीला में आए दशकों व अतिथियों ने श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना करते हुए उनके सार्थक प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के सदस्यों ने क्षेत्र वासियों से रामलीला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया।






