देहरादून(अंकित तिवारी): दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती महाविद्यालय में आयोजित काशी इंडिया इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव सम्मान-2025 समारोह में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और लेखन के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाजा गया।
यह सम्मान भारतीय साहित्य, शिक्षा-विचार, सांस्कृतिक मूल्यों और भारतीय ज्ञान परंपरा के वैश्विक प्रसार में डॉ. निशंक के बहुआयामी योगदान की स्वीकृति है। उनके साहित्यिक कार्यों, विचारों और सृजनशीलता ने हिंदी भाषा और भारतीय सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट स्थान दिलाया है।
इससे पूर्व संस्था ने पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. वेद प्रताप वैदिक, डॉ. दया प्रकाश सिन्हा, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, रघुवीर यादव जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया था।
इस अवसर पर डॉ. निशंक ने अपने संबोधन में कहा, “मैं ह्रदय की गहराइयों से काशी इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संपूर्ण परिवार का आभारी हूँ कि आपने मुझे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया। इस विशिष्ट सम्मान को अत्यंत विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए, मैं इसे अपने पाठकों, देश के सम्मानित अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को समर्पित करता हूँ।”
डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को यह सम्मान भारतीय साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया, जो न केवल देश के भीतर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावशाली रहा है।




