कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी): कर्णप्रयाग महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में सोमवार को वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से हर्षिता सेमवाल को अध्यक्ष, शिवानी खत्री को उपाध्यक्ष, नितिन रावत को सचिव, अस्मिता रावत को सह सचिव तथा निधि को कोषाध्यक्ष चुना गया। परिषद के गठन के साथ ही विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सोनम, निधि और सारिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, निबंध प्रतियोगिता में शिवानी खत्री, अस्मिता रावत और कृष्णा कडवाल ने अपनी स्थिति बनाते हुए क्रमशः पहले तीन स्थानों को साझा किया। पोस्टर प्रतियोगिता में संध्या, सारिका और अस्मिता रावत विजेता रहे। एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में अस्मिता रावत, अमीषा और रिया थपलियाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि एकल गीत प्रतियोगिता में निधि, अमीषा और निधि नेगी ने क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थानों पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और विभागीय परिषद के गठन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परिषदें विद्यार्थियों में नेतृत्व, संगठन क्षमता और उत्तरदायित्व-बोध को बढ़ावा देती हैं। साथ ही, प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी मजबूत होता है।
वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विभागीय परिषद और प्रतियोगिताओं को महत्वपूर्ण कदम बताया। निर्णायक मंडल में डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. एम एस कंडारी, डॉ. आर सी भट्ट और डॉ. हरीश बहुगुणा शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.कॉम पंचम सेमेस्टर की छात्रा अस्मिता रावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर वाणिज्य संकाय के प्राध्यापकों डॉ. नेतराम, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. दीप सिंह, डॉ. तरुण कुमार और सुश्री हिना नौटियाल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। यह कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।





