कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने वनस्पतियों के महत्व को दर्शाते हुए गढ़वाली लोक-गीत और लोक-नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर, छात्रों ने गीतों में सम्मिलित फूलों और पौधों के वैज्ञानिक नाम और उनके महत्व को विस्तार से समझाया, जो उपस्थित दर्शकों के लिए शिक्षाप्रद अनुभव साबित हुआ।
इसके साथ ही, ‘वनग्नि’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता और ‘वनस्पतियों के महत्व’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने विचारों और कला के माध्यम से वनस्पतियों के महत्व को प्रमुखता से उजागर किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पल्लवी तिवारी को विभागीय परिषद का अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. इंद्रेश पांडेय और डॉ. प्रमिला ने किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. सुनील भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह आयोजन न केवल वनस्पति विज्ञान के महत्व को रेखांकित करने वाला था, बल्कि छात्रों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ।




