कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी) : डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के संस्कृत विभाग द्वारा बुधवार को विभागीय परिषद का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभागीय परिषद का गठन किया गया और साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
विभागीय परिषद के गठन में सर्वसम्मति से प्रियंका को अध्यक्ष, नेहा को उपाध्यक्ष, नरेंद्र को सचिव, दिया को सह-सचिव तथा पूूनम को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस परिषद का उद्देश्य विभागीय गतिविधियों को संगठित करना और विद्यार्थियों को शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नरेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रियंका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में दिया पुरोहित ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय और सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, लोकनृत्य प्रतियोगिता में दिया और अमिता ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. अखिलेश कुकरेती ने सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. हरीश बहुगुणा ने किया।
इस अवसर पर संस्कृत विभाग की प्रभारी डॉ. चन्द्रावती टम्टा ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रियता बनाए रखने का महत्व बताया। वहीं, प्राध्यापक डॉ. मृगांक मलासी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में डॉ. कविता पाठक, डॉ. स्वाति सुंदरीयाल, डॉ. पूनम, डॉ. डंगवाल, डॉ. मदन शर्मा समेत अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन महाविद्यालय में शैक्षिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हुआ और विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को साबित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया।





