डोईवाला(अंकित तिवारी): समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राकेश खंडूरी की पुण्य स्मृति में विभिन्न विद्यालयों के 150 आवश्यकता मंद छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाजसेवी संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करते हैं और समाजसेवी संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
गुरुवार को बालाजी वेडिंग पॉइंट में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने स्वर्गीय राकेश खंडूरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का मूल्यांकन उसके जाने के बाद होता है। स्वर्गीय राकेश खंडूरी ने पत्रकारिता में हमेशा ईमानदारी और आदर्शों का पालन किया, जो आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं।
भा.ज.पा. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट, पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, शिक्षाविद डॉ. के.एल. तलवाड, किसान सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में यदि कोई व्यक्ति दूसरों की पीड़ा को समझता है और उसके लिए कुछ करने का जज़्बा रखता है, तो वही व्यक्ति सच्चे समाजसेवी के रूप में पहचाना जाता है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद ईश्वर रौथाण, भाजपा नेता राजकुमार राज, गन्ना समिति डोईवाला के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही स्वर्गीय राकेश खंडूरी की धर्मपत्नी स्मिता खंडूरी को मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता द्वारा शाल ओढ़ाकर और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लोक हितकारी परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी राकेश गुप्ता, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद संदीप नेगी, सुनीता सैनी, गौरव मल्होत्रा, महेश गुप्ता, कुसुम शर्मा, उषा कोठारी, राजेंद्र खंडूरी, परिषद के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल, महामंत्री नवल किशोर यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुषमा आर्य, विनय जिंदल, पम्मी राज, पंकज बहुगुणा, अजय राजपूत, नेत्रपाल रोहिल्ला, अरविंद भट्ट, बॉबी शर्मा, चंद्रभान पाल, सुन्दर लोधी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन लोक हितकारी परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने किया।




