Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशयूथशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश में स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक में जोड़ों की चोट का मिलेगा उन्नत इलाज

ट्रॉमा सेंटर में संचालित हो रहा स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक, सप्ताह में 3 दिन ओपीडी सुविधा

ऋषिकेश(अंकित तिवारी):जोड़ों और लिगामेंट से संबंधित चोटों से परेशान हैं तो अब घबराइए नहीं। एम्स ऋषिकेश में एक विशेष स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक संचालित किया जा रहा है, जो खेलों से जुड़ी और जोड़ों की चोटों का उन्नत उपचार प्रदान करता है। यह क्लीनिक खासतौर से युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो रहा है।

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में संचालित इस क्लीनिक से जोड़ों और लिगामेंट की गंभीर चोटों का इलाज किया जा रहा है। इस क्लीनिक का उद्देश्य खिलाड़ियों को शीघ्र स्वस्थ करने के साथ-साथ सामान्य मरीजों के लिए भी उन्नत उपचार और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करना है। संस्थान के स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक की यह सुविधा बाइक दुर्घटनाओं, घुटने की चोटों और जोड़ों के दर्द से परेशान रोगियों के लिए भी अत्यधिक उपयोगी हो रही है।

इस वर्ष फरवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान एम्स ऋषिकेश को खेल व चोट प्रबंधन के लिए अधिकृत किया गया था। तब इस क्लीनिक की टीम ने कई खिलाड़ियों का सफल इलाज किया था, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ। पिछले महीने 16 नवम्बर को कंधे और घुटने की एंडोस्कोपी व ऑर्थोस्कोपी कोर्स भी आयोजित किया गया, जिसके तहत स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक के माध्यम से इन प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

प्रो. कमर आजम, विभागाध्यक्ष, ट्रॉमा सर्जरी और प्रमुख स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक
प्रो. कमर आजम, विभागाध्यक्ष, ट्रॉमा सर्जरी और प्रमुख स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक

प्रो. कमर आजम, विभागाध्यक्ष, ट्रॉमा सर्जरी और प्रमुख स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक ने कहा, “ज्यादातर मरीजों को बाइक से गिरने या फिसलने के कारण घुटने और लिगामेंट की गंभीर चोटें आती हैं। इन चोटों के अलावा कंधे, घुटने, कूल्हे, टखने और अन्य जोड़ों में दर्द से ग्रस्त रोगियों का इलाज और आवश्यक परामर्श इस क्लीनिक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह क्लीनिक सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर संचालित होता है।”

प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश
प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश

प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश ने कहा, “संस्थान का उद्देश्य खिलाड़ियों और सामान्य मरीजों को उन्नत उपचार और पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करना है। एम्स ऋषिकेश देश का एकमात्र संस्थान है, जहाँ पिछले 5 वर्षों से स्पोर्ट्स इंजरी पाठ्यक्रम में एमसीएच की उपाधि प्रदान की जा रही है।”

एम्स ऋषिकेश की यह स्वास्थ्य सुविधा, जोड़ों और खेल चोटों से पीड़ित मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। लोग इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी चोटों का प्रभावी इलाज करवा सकते हैं और अपनी सेहत में सुधार ला सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button