देहरादून//थानो
उत्तराखंड की जनता अब जाग रही है। पच्चीस साल हो गए हैं उत्तराखंड राज्य को बने हुए। अच्छी बात है कि उत्तराखंड की जनता अब जाग रही है और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वाभिमान, जल, जंगल, जमीन के मुद्दों पर चर्चा कर रही है।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के थानो में आयोजित उत्तराखंड क्रांति दल के महा सम्मेलन में परवादून के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बातें उत्तराखंड क्रांति दल की वरिष्ठ नेत्री प्रमिला रावत जी ने कही।
उत्तराखंड क्रांति दल के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और पूर्व सैनिकों ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की।
दूर दराज के क्षेत्र में किसी राजनीतिक दल का जिला स्तरीय यह पहला कार्यक्रम है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए उनके निराकरण के लिए संघर्ष करने का फैसला लिया है।
ग्राम पंचायत हल्द्वाड़ी की पेयजल समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने संघर्ष की राह चुनने का संकल्प लिया और साथ ही गांवों में भू माफियाओं से जनता को राहत दिलाने के लिए भी संघर्ष करने का वायदा किया।
उत्तराखंड क्रांति दल के परवादून के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए जनता से उत्तराखंड क्रांति दल के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड क्रांति दल के परवादून के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह राणा जी ने की एवं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पवन* *बिजल्वाण जी ने किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड क्रांति दल के परवादून के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश तिवाड़ी जी ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता डी. एम. काला, विजयपाल सिंधवाल, अंकित तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।






