कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एंटी रैगिंग समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एंटी रैगिंग समिति के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना था।
बैठक में विशेष रूप से यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा रैगिंग के रोकथाम हेतु निर्धारित नए प्रावधानों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, छात्रों, शिक्षकों, और प्रशासन के विभिन्न दायित्वों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रैगिंग से निपटने के लिए सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में नोडल अधिकारी अखिलेश कुकरेती के अलावा, डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी, डॉ. राधा रावत, डॉ. वेणीराम अंथवाल, डॉ. इंद्रेश पाण्डेय, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. मनीष सारस्वत, डॉ. सुनील भंडारी और छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
यह बैठक महाविद्यालय के छात्रों के सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति महाविद्यालय प्रशासन की संजीदगी को दर्शाती है।




