डोईवाला(अंकित तिवारी): शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के एनसीसी कैडेट सार्जेंट सचिन दानोंसी का चयन गणतंत्र दिवस परेड-2026 के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (YEP) की श्रेणी में हुआ है। यह चयन उत्तराखंड एनसीसी डायरेक्टरेट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के तहत किया गया है, जिसमें राज्यभर से केवल 6 कैडेट्स का चयन इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी पी भट्ट ने कैडेट सचिन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से सफलता के नए आयाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

एनसीसी की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) वल्लरी कुकरेती ने भी कैडेट सचिन को बधाई दी और उन्हें कैंप में अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. राखी पंचोला और सभी प्राध्यापकों ने भी इस गौरवमयी क्षण पर हर्ष व्यक्त करते हुए कैडेट को अपनी शुभकामनाएं दीं।
कैडेट सचिन का यह चयन महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और यह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।




