भोगपुर//रायपुर//देहरादून
दिनांक 16/1/26 दिन शुक्रवार को सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर हाईस्कूल दाबड़ा,भोगपुर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि वक्ता की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा बिष्ट जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरस्वती वन्दना के पश्चात आचार्या बहन श्रीमती वन्दना रावत जी द्वारा एकल गीत की प्रस्तुति के पश्चात बहन महक और बहन मौली द्वारा कुशल मंच संचालन करते हुए अतिथि परिचय कराया गया। सभी अतिथि बहनों को विद्यालय की प्रधानाचार्या जी द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में नारी शक्ति के सप्त गुणों का वर्णन प्रधानाचार्या जी द्वारा किया गया । मुख्य वक्ता श्रीमती नीलम रतूड़ी जी ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर अपने विचार रखे…। दूसरी मुख्य वक्ता श्रीमती नीलम नेगी जी ने भारत के विकास में महिलाओ की भूमिका विषय पर अपने विचार रखते हुए नारी उत्थान ,व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में नारी शक्ति को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही सुन्दर गढ़वाली गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की बहनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति .एवं वीरांगनाओं का चरित्र मंचन भी किया गया..जिसने सभी का मन मोह लिया । संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी आचार्या बहनों का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय की प्रबंध समिति का पूर्ण योगदान रहा.. श्रीमान सतीश सेमवाल जी ( व्यवस्थापक ) जी, बिजेंद्र नेगी जी,भानू प्रताप जी रघुवीर सजवाण जी सुखपाल पुंडीर जी, श्रीमान नरेंद्र पयाल जी (प्रधानाचार्य शिशु मंदिर भोगपुर) ,केदार रावत जी (सह खण्ड कार्यवाह, अध्यक्ष शिशु मंदिर भोगपुर) आप सभी गणमान्य जनों का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम के उपरान्त सभी ने सहभोज किया।कार्यक्रम में लगभग 250 मातृशक्तियों की सहभागिता रही।






