कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी) : डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की तीन छात्राओं ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण साबित हुई है।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं में एम.एस-सी. गणित की छात्रा कंचन, एम.ए. अंग्रेजी की छात्रा कनिका नेगी, और स्नातक स्तर पर बी.एस-सी बाॅयो गुप्र (2021-24) की छात्रा अमीषा रावत शामिल हैं। इन तीनों ने क्रमशः सर्वोच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया।
इस विशेष अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत और कुलपति प्रो. एन.के. जोशी के हाथों इन छात्राओं को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की गई। महाविद्यालय की इस सफलता पर प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) राम अवतार सिंह ने कहा, “यह महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। सीमित संसाधनों में, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली इन छात्राओं ने अपनी मेहनत और शिक्षा में उत्कृष्टता से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन और इन छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह उन छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो सीमित संसाधनों के साथ प्रतिदिन दूरस्थ क्षेत्रों से महाविद्यालय में अध्ययन करने आती हैं।
समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. (डॉ.) वी.एन. खाली और सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. एल. तलवाड़ ने छात्राओं, उनके अभिभावकों और महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी के सम्मिलित प्रयासों से हासिल हुई है और महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ. भारती सिंघल, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. एम. एस. कण्डारी, डॉ. आर. सी. भट्ट, डॉ. एच. सी. रतूड़ी, डॉ. कविता पाठक, डॉ. इन्द्रेश कुमार पाण्डेय, गणित विभाग के प्राध्यापकों डॉ. रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. विनोद चन्द्र, अंग्रेजी विभाग की डॉ. दिशा शर्मा, और डॉ. सीमा पोखरियाल ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे भी अपनी मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी।
महाविद्यालय परिवार ने इस अद्भुत सफलता पर छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनका हौंसला बढ़ाया, जिससे महाविद्यालय को और अधिक ऊंचाईयों तक पहुंचाने में योगदान मिलेगा।




