भोगपुर //दाबड़ा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दाबड़ा, भोगपुर में आज 77 में गणतंत्र दिवस की शुभ बेला पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिकाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों ने देशप्रेम का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल जी ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं, अभिभावकों और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कारित शिक्षा आज की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपस्थित जन समुदाय ने कर्नल अजय कोठियाल जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अजय कोठियाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे समाज और राष्ट्र को 77 वें गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के विकास को मध्यनजर रखते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं विद्यालय के हितार्थ कार्य करूंगा, और जब भी विद्यालय परिवार मुझे बुलाएगा मैं सेवा में हर समय उपलब्ध रहूंगा।
समस्त क्षेत्र की जनता ने उनके इस योगदान, समर्पण और अपना अमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि महोदय श्रीमान कर्नल अजय कोठियाल जी की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा जी ने अतिथियों, अभिभावकों और जनता का विद्यालय परिवार को सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी, शिक्षक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






