नरेंद्रनगर ( टिहरी गढ़वाल)
शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक नरेंद्रनगर में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवम् विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, एवम् आयोजक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश वर्मा ने शिक्षकों को बधाई दी एवम् प्रमाण पत्र भेंट किया।
आयोजन में नरेंद्रनगर के नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेन्द्र बिक्रम शाह, टिहरी भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी आदि गणमान्य व्यक्तित्व सम्मिलित थे।
सम्मानित हुए शिक्षक श्रीमती सरोजबाला सेमवाल, श्री विनोद नौटियाल, शिक्षक आचार्य संतोष व्यास ने बताया कि यह सम्मान शिक्षकों के बड़े गौरव की बात है। निश्चित ही आधुनिक वैज्ञानिक युग में शिक्षा के क्षेत्र में भाषाई कौशल के साथ ही तकनीकी,संस्कृति, मानव मूल्य, संवेदनात्मक शिक्षा जैसी अनेक चुनौतियां हैं, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक का शिक्षा के लिए समर्पण और
मनौवैज्ञानिक कौशल अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर भरत लाल बडोनी, आदित्य नारायण सिंह,महेश गुसाईं, आदि मौजूद थे।