मातृभूमि सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज रामनगर डांडा में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के पश्चात संगठन की बैठक थानों एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित “ग्रीन गार्डन रेस्टोरेंट” में संपन्न हुई। विदित हो कि यह रेस्टोरेंट संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्री सत्यपाल सिंह सिंधवाल जी का है।
संगठन की बैठक में विभिन्न मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। संगठन ने क्षेत्र में पेयजल समस्या, भू माफियाओं के बढ़ते कदम, बाहरी आगंतुकों द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण को पहुंचाए जा रहे नुकसान और क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्याओं पर चर्चा की। जलपान की व्यवस्था संगठन के सदस्य व ग्रीन गार्डन रेस्टोरेंट के स्वामी सत्यपाल सिंह सिधवाल जी द्वारा की गई।
आज के स्वच्छता कार्यक्रम में एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक में संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती, महामंत्री सुमन देव तिवाड़ी, संगठन मंत्री जगवीर सिंह नेगी, संरक्षक गिरीश तिवाड़ी, मीडिया प्रभारी अंकित तिवाड़ी, संदीप नेगी, वीरेंद्र बड़थ्वाल, मनोहर सिंह सोलंकी, अशोक तिवाड़ी, महेश कोठारी, जगदीश ग्रामीण उपस्थित रहे।