आजकल पशुओं में लंपी बीमारी बहुत अधिक फैल रही है। इस बीमारी में पशुओं के शरीर में सूजन आ जाती है। पशु घास खाना छोड़ देते हैं। और पशुओं को 100 डिग्री से अधिक बुखार आ जाता है। इस बीमारी से बचाव के लिए और रोकथाम के लिए हमने रायपुर स्थित पशु चिकित्सालय में डॉक्टर मनीष पटेल जी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को स्वच्छता का ध्यान रखना होगा और बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं का दूध यदि पशु बीमारी से ग्रसित भी है तो नुकसानदायक नहीं है लेकिन थोड़ा सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। दूध को अच्छी तरह से उबालकर ही हम उसका उपयोग करें। तो आइए इस वीडियो में डॉक्टर मनीष पटेल जी के और सुझाव सुनते हैं।L