शनिवार को दोपहर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया 21 यात्रियों से भरी बस शनिवार को हरिद्वार से यमुनोत्री के लिए रवाना हुई। कटापत्थर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाल गया। देखते ही देखते बस आग की लपटों में बदल गई। सूचना देने पर दमकल विभाग और डाकपत्थर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने बड़ी ही मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुऐ कुछ ही देर में आग बुझा दी। गनीमत रही यात्रियों को बस से नीचे उतरने का समय मिल गया। यात्रियों का सामान बस में ही जलकर राख हो गया। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गुसाई ने बताया कि बस में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। और बस पूरी तरह जल गई है। बस का सिर्फ ढांचा बचा है । यात्रियों का सामान भी बस के साथ ही जलकर राख हो गया। यात्रियों ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित बच गए यही सोचकर सब ने राहत की सांस ली।