क्रिकेट मैदान में घूमते ऑस्ट्रेलिया लीजेंड के खिलाड़ी ब्रेटली
रायपुर
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 देहरादून रायपुर क्रिकेट स्टेडियम मैं 21 सितंबर से पहला मुकाबला ब्रेन लारा की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज लीजेंड का सामना रोसटेलर की न्यूजीलैंड लीजेंड से होगा जबकि 22 सितंबर को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड का सामना इयानवेल के नेतृत्व वाली टीम इंग्लैंड लीजेंड से होगा 23 सितंबर को तीसरे मैच ऑस्ट्रेलिया लीजेंड सेन वाटसन की कप्तानी वाली टीम और जोंटी रोड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड से भिड़ेगी। और 24 सितंबर को चौथे मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका लीजेंड से होगा। और रविवार सितंबर 25 को डबल धमाल होगा इसमें ऑस्ट्रेलिया लीजेंड पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से होगा यह शाम 7:30 पर शुरू होगा टीम इंडिया की बात करें तो इंडिया लीजेंड के कप्तान सचिन तेंदुलकर होंगे इसके अलावा इंडिया में की टीम में युवराज सिंह,इरफान पठान,यूसुफ पठान,मनप्रीत सिंह ग्रेवाल,सुरेश रैना,मुनाफ पटेल जैसे पूर्व क्रिकेटर होंगे।