नैनीताल(ओखलकाण्डा)
———————————-
आज आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज पतलोट में ओखलकाण्डा विकास खण्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालयों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई; जिसमें 15 माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राइका पतलोट ने प्रथम, राइका पश्यां ने द्वितीय तथा राइका डालकन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम लिखित प्रश्नोत्तरी हुई उसमें प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया अन्तिम में छः विद्यालय प्रश्न मंच, आडियो, वीडियो, आशु प्रश्न मंच में रहे। प्रथम, द्वितीय विजेता विद्यालय अब जनपद स्तर में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने की तथा संचालन प्रवक्ता डॉ.हेमन्त जोशी तथा इन्द्र सिंह रमोला ने किया।
प्रतियोगिता में बेबी थायत, डॉ.कमल बेलवाल, मुकेश चन्द्र भट्ट,दर्शन बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, सुरेश परगांई, सुधीर गुप्ता, प्रकाश जोशी, संजय जोशी, गंगा सागर,शेर सिंह बिष्ट, संजय कुमार आदि थे ।