पौड़ी गढ़वाल
———————————-
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड थलीसैंण के “राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी” की शिक्षिका शीतल रावत को शिक्षा विभाग द्वारा ससम्मान बहाल कर दिया गया है। क्षेत्रीय जनता एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे सत्य की जीत बताया है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ• आनंद भारद्वाज जी के द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था और उसके पश्चात शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षिका शीतल रावत को निलंबित कर दिया गया था। जबकि शिक्षिका उस दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही थी।
स्थानीय निवासियों एवं अभिभावकों ने शिक्षिका की बहाली पर प्रसन्नता व्यक्त की है साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा किए गए इस गलत निलंबन की भी निंदा की है।