देहरादून
“ऋषिकेश”
नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक व इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बुधवार को देहरादून में
उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेoनिo) से मुलाकात की। “महामहिम” राज्यपाल ने नीरजा गोयल के जज्बे और साहस की सराहना करते हुए उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी नीरजा ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर यह मुकाम पाया है। वह उत्तराखंड की बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। राज्यपाल ने जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए नीरजा गोयल को अपनी शुभकामनाएं दी।