आज दिनांक 07/10/2022 को राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी रायपुर,देहरादून में विज्ञान महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना व संस्कृत स्वागत नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ होकर विज्ञान पर भाषण तथा विज्ञान ड्रामा के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने स्वच्छता,सेवा,स्वास्थ्य एवं बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसे सामाजिक व विज्ञान के प्रति जन जागरूकता आदि नाटकों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा कु०सुहानी के ध्वनि द्वारा विद्युत ऊर्जा का “मॉड्यूल” कक्षा आठ के कुoभूमि व दक्ष का जनरेशन परिवर्तन का पर्यावरण पर प्रभाव का “माड्यूल” एवं कक्षा 9 के राजन का जल चक्र “माड्यूल” तथा कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठ के आदित्य का “दंत प्रकार” कक्षा 6 की वैष्णवी का “मधुमक्खी का जीवन चक्र” एवं कक्षा 6 की राधिका का “वर्गाकार गणित” जैसे माड्यूल विशेष प्रशंसनीय एवं आकर्षण का केंद्र रहे। अन्य छात्रों ने भी वनोन्मूलन के “दुष्प्रभाव” पवन ऊर्जा,प्रकाश ऊर्जा,एटीएम मशीन,मानव का पाचक तंत्र,पौधों का जीवन चक्र,इत्यादि विज्ञान के महत्वपूर्ण गत्यात्मक व सामान्य “माड्यूल” प्रस्तुत किए उक्त सभी कार्यक्रमों को प्रतियोगितात्मक रूप में निर्णायक मंडल द्वारा चयनित कर ब्लॉक स्तर की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करवाया जाएगा। अंत में सम्मानित प्रधानाचार्य महोदय ने विज्ञान के महत्व को समझते हुए इनोवेटिव उदाहरणों द्वारा छात्रों को प्रोत्साहन व मार्गदर्शन किया। सभी कार्यक्रमों के उत्कृष्ट व आकर्षक प्रस्तुतीकरण हेतु विषय शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रधानाचार्य जी द्वारा भूरि–भूरि प्रशंसा की गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री राकेश मोहन रावत,श्रीमती प्रियंका कवि,श्रीमती किरण लखेड़ा,श्रीमति मीनाक्षी नेगी, श्रीमती पूजा त्यागी,श्री रविंद्र सैनी श्री,गिरीश चंद्र घिल्डियाल श्री पंकज गैरोला,श्री सुमन सेमवाल,श्री सतेश्वर कांडपाल,श्री राकेश शर्मा,श्री अंकुश चौहान,श्री दयानंद चौहान और अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।