लंबे समय से “बड़ासी ग्रांट” के ग्रामीण मुख्य मार्ग से डेढ़ किलोमीटर “बड़ासी गांव” जाने वाली सड़क के लिए स्ट्रीट लाइटों की मांग कर रहे हैं। “बड़ासी ग्रांट” की एक से डेढ़ किलोमीटर सड़क घने जंगल से होकर बड़ासी की ओर जाती है। और रात होते ही इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की चहल–कदमी शुरू हो जाती है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहता है। गांव के “जगमोहन कैंतुरा” जी ने बताया कि आज कल हम लोग हाथी से बहुत परेशान हैं। रात–रात भर सड़क में आग जला कर बैठना पड़ता है। उसके बावजूद भी हाथियों द्वारा फसल को काफी नुकसान कर दिया गया है। “मनोज कुमार सोलंकी” जी ने बताया कि इस छेत्र में मोड़ होने के कारण सड़क में जानवर दिखाई नहीं देते। जिससे कि अचानक जानवर सामने आ जाते हैं। “रविंद्र सोलंकी” जी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही वह परिवार के साथ घर की ओर आ रहे थे तो एक काली गाय मोड़ पर ही लेटी हुई थी जिससे कि अचानक देखकर बाइक का संतुलन खो बैठे गनीमत रही कि स्पीड कम होने की वजह से संभल गए वरना कुछ भी हो सकता था। “प्रवीन रावत” जी ने अवगत कराया कि गडलिक तक स्ट्रीट लाइट लगी हुई है और आगे जो जंगल का एरिया है उस पर भी “माननीय विधायक माननीय सांसद” निधि “माननीय जिला पंचायत सदस्य” निधि द्वारा अगर प्रयास किया जाए तो जल्द ही क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात मिल सकती है। ग्राम “प्रधान नितिन रावत” जी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से भी हर संभव प्रयास किए जाएंगे और ग्राम वासियों की इस समस्या का निराकरण किया जाएगा।