ऋषिकेश
नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश की अध्यक्ष नीरजा गोयल एवम नूपुर गोयल ने थानो निवासी समाजसेवी रजनीश कुकरेती जी (हिमालया रिहाब भानियावाला) का आभार जताया है।
विदित हो कि ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में बच्चों को बैठने हेतु श्री कुकरेती जी द्वारा फर्नीचर प्रदान किया है। कोरोनाकाल में भी श्री कुकरेती जी द्वारा अनेक संस्थाओं के माध्यम से सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई गईं है। श्री कुकरेती जी का भानियावाला में “हिमालया रिहाब” के नाम से अपना प्रतिष्ठान है।