—————————————-
विगत दो दशक से अधिक समय से प्रकृति को हरा भरा देखने का स्वप्न संजोए एक पर्यावरण प्रेमी ने स्वयं के परिधान भी हरित वर्ण के धारण कर दिए, अपने शौक, सिंगार को वसुधा को सजाने – संवारने के लिए भुला दिया।
अब तक उत्तराखंड और अन्य राज्यों की विशिष्ट हस्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों को दस हजार से अधिक पेड़ उपहार स्वरूप भेंट कर चुके भगवान बद्रिनाथ की भूमि चमोली जनपद के दूरस्थ विकास खण्ड देवाल के पूर्णा गांव के रहने वाले और वर्तमान में राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत डॉ• त्रिलोक चंद्र सोनी जी उत्तराखंड की शान हैं।
अपने व बच्चों के जन्मदिन पर देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल में आपके द्वारा रोपित रुद्राक्ष के वृक्ष आज आपके संदेश “मेरा पेड़ मेरा दोस्त” को चरितार्थ कर रहे हैं।
अनेकों सम्मानों से सम्मानित डॉ• सोनी सर जी सरलता व सादगी की प्रतिमूर्ति हैं। मधुर, मिलनसार स्वभाव के प्रकृति प्रेमी, हरे वस्त्र धारण करके प्रकृति को हरा भरा रखने का सुंदर संदेश देने वाले कर्मयोगी डॉक्टर साहब को सैल्यूट।
ऐसे धरातलीय पर्यावरण विद हमारे उत्तराखंड की माटी के लाल को बारंबार नमन, वंदन और अभिनन्दन।