“नैनीताल”
आज राजकीय इण्टर कॉलेज, पतलोट में प्रथम गृह मन्त्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में छात्र शिक्षकों ने एकता दौड़, भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आदि आयोजित की । विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने पटेल की मूर्ति का अनावरण करके श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत के राष्ट्रीय करण में पटेल का महान् योगदान रहा । संस्कृत प्रवक्ता डॉ.हेमन्त कुमार जोशी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके जीवन के संघर्षों से कुछ अपने जीवन में सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.कमल चन्द्र बेलवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में गिरीश चन्द्र बेरी,गंगा सागर, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, सतीश चन्द्र, शेर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे ।
पटेल जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन