उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ

भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव के पंकज बने सेना में अधिकारी

जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ गांव तोली के पंकज रावत के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। पंकज रावत के पिता हरि भजन सिंह रावत दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं जबकि माता आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं।
पंकज रावत साधारण परिवार में जन्मे और उनकी कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की शिक्षा अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट चमियाला में हुई। पंकज भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गांव तोली के निवासी हैं। तोली भिलंगना विकास खंड का दूरस्थ गांव है जो कि बूढ़ाकेदार से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पंकज रावत के शिक्षक रहे एवं वर्तमान में गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत देवी प्रसाद नौटियाल ने बताया कि पंकज बहुत संस्कारी बालक है। विद्यार्थी जीवन से ही पंकज अनुशासन प्रिय छात्र रहा है। विद्यालय में दिए गए कार्य को वह बड़े परिश्रम, लगन व निष्ठा के साथ करता था।
श्री नौटियाल ने बताया कि पंकज की सफलता में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। पंकज रावत की माताजी उन्हें परिश्रम करने के लिए लगातार प्रेरित करती रहती थी जिसका परिणाम आज सम्मुख है। पंकज रावत बाल गंगा घाटी ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के दूरदराज के छात्रों के लिए आज प्रेरणा स्रोत हैं। श्री देवी प्रसाद नौटियाल ने बताया कि अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट, चमियाला के संस्थापक अध्यक्ष एवं दानदाता भगवती प्रसाद भट्ट जी भी बधाई के पात्र हैं जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय संस्कारवान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है। पंकज के सेना में अधिकारी बनने पर भिलंगना ब्लॉक में जश्न का माहौल है। सभी क्षेत्रवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, पंकज के शिक्षकों, मित्रों ने पंकज को उसकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। विदित हो कि पंकज ने बिना किसी कोचिंग के सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल की और आज सेना में अधिकारी बनकर राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर है। सैल्यूट! पंकज जी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button