“बड़ासी” ग्रांट में हो रही रामलीला के तीसरे दिन “अयोध्या” के राजा “दशरथ” ने श्री “राम” का राजतिलक करने की घोषणा की। तो वही मंथरा व कैकई संवाद में मंथरा ने कैकई के कान भरे। तो वहीं “डांसर” अनामिका ने भी सुन्दर डांस की प्रस्तुति देकर सभी भक्तों का उत्साहवर्धन किया। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के “अध्यक्ष” दिनेश चुनारा ने सभी राम भक्तों का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे “सागर मनवाल”,सत्यपाल सिंधवाल (पूर्व शिक्षक) “ग्रामवासी” महेंद्र पवार,राहुल मनवाल,रमन् लाल,अंकित ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं रामलीला कमेटी कंडोली की टीम,रायवाला रामलीला कमेटी के राम के पात्र, गांव व छेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।