रामलीला के चौथे दिन जहां केवट ने अपनी भक्ति की लीला प्रभु श्री राम को दिखाई। तो वही राजा दशरथ ने पुत्र बिरह में अपने प्राण त्याग दिए। तो भरत संताप में सब कुछ छोड़कर प्रभु श्री राम को ढूंढने वन में निकल पड़े। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, गौरव चौधरी, कोटी मयचक थानों से ग्राम “प्रधान” रेखा बहुगुणा, राजीव पंवार, पूर्व निदेशक समाज कल्याण विभाग एन के शर्मा व सौडा सरोली से सुरेश कुमार,भगवती प्रसाद सती जी
इन सभी की गरिमामय उपस्थिति में बड़ासी ग्रांट के ग्राम “प्रधान” नितिन रावत ने शॉल भेंट कर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी का स्वागत किया। व श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चुनारा ने भी अन्य साथियों का जोरदार स्वागत करते हुए सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी ने श्री आदर्श रामलीला कमेटी का स्वागत करते हुए श्री रामलीला का मंचन करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। और पंडाल में बैठे सभी भक्तजनों का उत्साहवर्धन किया। और मंच पर आसीन जगदीश मनवाल,राहुल मनवाल ने भी रामलीला का आनंद लेते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।