बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के सातवें दिन रावण ने विभीषण को लंका से निकाला तो विभीषण पहुंचे श्री राम की शरण में।श्री राम का संदेश लेकर लंका पहुंचे अंगद ने अपना पैर जमा कर रावण को ललकारा तो वहीं लक्ष्मण और मेघनाथ युद्ध में लक्ष्मण हुए मूर्छित।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रानीपोखरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा व ब्लाक प्रमुख रायपुर ममता देवी व संजय जुयाल, सतेंद्र और राजपाल उपस्थित रहे। रामलीला का आनंद लेने दूर-दूर से आए दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी के अध्यक्ष दिनेश चुनेरा, राहुल मनवाल, ममता, रेनू चुनेरा, चंद्रपाल राणा, विजय सोलंकी, प्रवीन मनवाल आनन्द मनवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रावण, अंगद, राम, लक्ष्मण के किरदारों की रानीपोखरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा जी ने बहुत प्रशंसा कि और कहा श्रीराम के आदर्शों पर चलकर जीवन धन्य हो जाएगा।