अयोध्या पहुंचे श्री राम का हुआ राजतिलक। बड़ासी ग्रांट में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के अंतिम दिन प्रभु श्री राम माता सीता को लेकर अयोध्या पहुंचे तो पूरी अयोध्या को फूल मालाओं से सजाया गया और गुरु वशिष्ठ ने शुभ मुहूर्त देखकर माता कौशल्या द्वारा श्री राम का राजतिलक कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, भगवती सती,सुभाष मनवाल व गढ़वाली लोक गायक पद्म श्री डॉक्टर प्रीतम भरतवाण व साथी और एजे ग्रामीण न्यूज़ से जगदीश ग्रामीण, आनंद मनवाल व बड़ासी ग्राम से ग्राम प्रधान नितिन रावत, राहुल मनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मधुबाला मनवाल, श्रीमती रेनू चुनेरा, दयाल सिंह सोलंकी, चरण सिंह जी, महेश तिवाड़ी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पांडाल में भारी संख्या में भक्तों व दर्शकों की भीड़ रही। सभी भक्तों ने श्री राम जी के राजतिलक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश चुनेरा ने सभी दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।