*शिखर पर पहुंचना आसान है लेकिन वहां बने रहना मुश्किल है।डोईवाला ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारती शिक्षा निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल चकजोगीवाला लगातार पांचवीं बार बना ओवर ऑल चैम्पियन*
कोरोना काल के बाद पहली बार हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता कई मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पूर्व पुराने खिलाड़ियों की जो चेन बनी थी वो टूट गयी , पुराने सभी खिलाड़ी विद्यालय से पास आउट हो गए इसलिए शून्य से शुरुआत करनी पड़ी । खिलाड़ियों ने भी कड़ी मेहनत की और उसी का नतीजा है कि भारतीय शिक्षा निकेतन विद्यालय पांचवी बार चैंपियन बना ।
*सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई।*
*CONGRATULATIONS TEAM B S N*
2016-17में रा इ का खदरी , 2017-18 में रा इ का छिद्दरवाला और 2018-19 में रा इ का हरिपुरकला में, 2019-20 में रा इ का खदरी में और इस बार रा इ का छिद्दरवाला में *B S N चकजोगीवाला बना overall champion*
दिनांक 5 से 7 नवम्बर2022 तक रा इ का छिद्दरवाला में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में 203 अंक लेकर भारती शिक्षा निकेतन प्रथम, 76 अंक लेकर रा इ का खदरी ने द्वितीय व 63अंक लेकर रा0इ0का0 माजरी ग्रांट ने ब्लॉक में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
भारती शिक्षा निकेतन के खिलाडियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा –
*26 GOLD,17 SILVER, 11 BRONZE TOTAL 54 MEDAL*
विद्यालय से मोनिका पंवार ने 800मी, 1500मी व 3000मी में प्रथम स्थान प्राप्त कर ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल की।
*इस प्रतियोगिता में भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला के खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण, 17 रजत तथा 10 कांस्य सहित कुल 53 पदक हासिल किए ।*
*सबजूनियर वर्ग में मयंक नौटियाल ने 200 मी में स्वर्ण व 100 मी दौड़ में कांस्य , लक्की चौहान ने गोला फेंक व 600 मी0 दौड़ में स्वर्ण,400 मी दौड़ में कांस्य, सिमरन रमोला ने 600 मी0 व 400 मी दौड़ में स्वर्ण, चक्का फेंक में रजत, दिया रावत ने 600मी दौड़ व गोला फेंक में रजत पदक, गीतिका थापा ने 100 , 200 व 400 मी दौड़ में रजत पदक, निकिता रावत ने गोला व चक्का फेंक में स्वर्ण तथा अमन नेगी ने ऊंची कूद में स्वर्ण व गोला फेंक में कांस्य, साक्षी नौटियाल ने 100 व 200 मी में स्वर्ण, शेजल बगियाल ने लंबी कूद में स्वर्ण, सानिया ख्वास ने लंबी कूद में स्वर्ण , भावना शाही ने ऊंची कूद में स्वर्ण व लंबी कूद में कांस्य , अमन पुंडीर ने ऊंची कूद में रजत तथा शिवानी ने ऊंची कूद में रजत, दीपक क्षेत्री ने चक्का फेंक में रजत पदक प्राप्त किये ।*
*अंडर 17 वर्ग में मोनिका पंवार ने 800मी, 1500 मी व 3000 मी दौड़ में स्वर्ण, सचिन राणा ने 400 मी दौड़ में स्वर्ण,100 मी दौड़ में कांस्य, 200 मी दौड़ में कांस्य, खुशी शाही ने 100 व 200 मी दौड़ में स्वर्ण, पवन पुंडीर ने 800 मी दौड़ में रजत व 1500 मी दौड़ में स्वर्ण, कनिष्का रावत ने 3000 मी वॉक रेस में रजत , 3000 मी दौड़ में कांस्य, ऊंची कूद में रजत, अभिषेक नेगी ने 3000 मी वॉक रेस में स्वर्ण, हैमर थ्रो में रजत, आदित्य सेमवाल ने हैमर थ्रो में स्वर्ण, चक्का फेंक में रजत, इशांत रावत ने 3000 मी वॉक रेस में रजत, साक्षी पोखरियाल ने 3000 मी वॉक रेस में कांस्य, अंकुश बागड़ी ने ऊंची कूद में कांस्य, विधि थापा ने 100 मी दौड़ में रजत, तृषा बिष्ट ने ऊंची कूद में स्वर्ण, नैंसी ने भाला फेंक में स्वर्ण, स्नेहा नेगी ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता । अंडर 19 वर्ग में साक्षी रावत ने हैमर थ्रो में स्वर्ण , 1500 मी और 5000 मी दौड़ में कांस्य पदक जीता।*
*सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई ।*