: बाल दिवस के अवसर पर दिनाँक 14/11/2022 को “राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली” में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी होंगे। विद्यालय में कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीधर शर्मा एवं सहायक अध्यापिका श्रीमती कालिंदी नेगी जी आज रविवार के दिन भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे। उनके साथ सहयोगी के रुप में श्री दिलीप सिंह जी एवं संदीप सोलंकी जी भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीधर शर्मा ने बताया कि कल बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विद्यालय के वर्ष भर के कार्यक्रमों और प्रगति की जानकारी भी अभिभावकों एवं समाज से साझा की जाएंगी। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी क्षेत्रवासियों एवं अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में कल 10:30 बजे विद्यालय में उपस्थित होकर बाल दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।