उत्तराखंडयूथराजनीतिशिक्षा

अंजलि चुनी गई सर्वश्रेष्ठ बाल विधायक

 

उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग एवं प्लान इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध प्रतियोगिता के तहत चुने गये ७० बाल विधायकों का त्रि दिवसीय बाल विधान सभा सत्र १८ से २० देहरादून में सम्पन्न हो चुका है जिसमें बाल विधायकों को विधायी कार्य से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बाल विधायकों ने बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दे बाल सदन में रखे। विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूङी, कैबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल सहित तमाम विधायकों ने भी बाल विधायकों को प्रशिक्षण प्रदान करके विधायी कार्यों की जानकारी प्रदान की । नैनीताल जनपद से अंजलि, यमुना, विमला, पूरन सिंह मेवाड़ी, योगेश सिंह मेवाड़ी, राजीव राज्यस्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में बाल विधायक के रूप में चुनकर प्रतिभाग किए जिसमें ७० बाल विधायकों में डालकन्या ग्राम सभा की एस०बी०एस०एम( रा०इ०का) पतलोट में अध्ययनरत अंजलि परगांई को कैबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल ने सर्वश्रेष्ठ बाल विधायक के रूप में सम्मानित किया। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना ने सभी बाल विधायकों को बाल अधिकारों के लिए कार्य करने को कहा और बताया कि ग्रीष्मकालीन बाल विधान सभा सत्र विधान सभा गैरसैंण में होगा । रा०इ०का० पतलोट के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य आशुतोष साह, प्रवक्ता डॉ.हेमन्त कुमार जोशी, रा०इ०का० गरगङी के भूगोल प्रवक्ता देवेन्द्र भैसोड़ा, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान मुन्नी देवी, ग्राम प्रधान डालकन्या सुनीता आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य डालकन्या ललित भट्ट, समाज सेवी उमेश चन्द्र भट्ट ने सभी बाल विधायकों को शुभकामनायें एवं बधाई दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button