प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी Renault द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत भारत के 50 गांवों में नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना है, जिसमें ग्रामप्रधान रानीपोखरी श्री सुधीर रतूड़ी जी के प्रयासों से रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र में भी तीन श्रेणियों में मैराथन दौड़ का आयोजन 27 नवम्बर को किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान श्री सुधीर रतूड़ी और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम तथा राष्ट्रीय जनचेतना संस्थान, रानीपोखरी के सहयोग व मार्गदर्शन में मुख्य दौड़ रानीपोखरी खेल मैदान से लेकर बीरपुर मोड़ तक जाकर , वापस खेल मैदान तक होगी। इसमें 17 वर्ष से 45 वर्ष तक के सभी महिला पुरूष हिस्सा ले सकते हैं।
दूसरी मैराथन दौड़ 12 से 16 वर्ष तक के बच्चों की है, जो कि खेल मैदान से रानीपोखरी मुख्य गांव के अंदर होते हुए पीपल के पेड़ से रानीपोखरी चौक होकर खेल मैदान तक होगी।
तीसरी व उल्लेखनीय दौड़ विशेष कर सम्मानित बरिष्ठ नागरिकों के लिये है; जिसका मार्ग बच्चों की दौड़ वाले मार्ग के समान ही होगा।
ग्राम प्रधान रानीपोखरी श्री सुधीर रतूड़ी जी ने बताया कि इस मैराथन दौड़ में कुल 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमे से 30 -30 बच्चे व वरिष्ठ नागरिक होंगे, बाकी युवा मुख्य दौड़ में भाग ले सकते हैं। विजेताओं को नगद पुरस्कार व मेडल के साथ सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट, जलपान व प्रमाणपत्र की व्यवस्था की जा रही है।
मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक रानीपोखरी पंचायत घर पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ।