रानीपोखरी निवासी व्यापार मंडल रानीपोखरी के अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा जी ने 44 वीं बार रक्तदान करके समाज के सम्मुख एक नई मिसाल कायम की है। श्री अरुण शर्मा जीके इस प्रशंसनीय कदम की भूरी – भूरी प्रशंसा क्षेत्र में की जा रही है। विदित हो कि अरुण शर्मा जी रक्तदान के लिए स्वयं आगे आते हैं और अब तक वह 44 बार रक्तदान कर चुके हैं। श्री अरुण शर्मा जी समाज में रक्तदान, नेत्रदान, देहदान के लिए भी जागरूकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं। शर्मा दंपति ने नेत्रदान और अंगदान का भी संकल्प ले रखा है। श्री अरुण शर्मा जी विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद लोगों को स्वयं एवं मित्रों के माध्यम से रक्तदान द्वारा लोगों का जीवन बचाने का पुण्य कार्य विगत कई दशकों से कर रहे हैं। समाज के सजग प्रहरी, सेवा भावी अरुण शर्मा जी को सादर नमन।