देहरादून(रायपुर)
सौड़ा सरोली में अभी हाल ही में खुले “स्वर संगम स्टूडियो” में रिकॉर्डिंग के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
स्वर संगम स्टूडियो के डायरेक्टर हेमराज पंवार जी ने बताया कि इस स्टूडियो में शीघ्र रिकॉर्डिंग शुरू की जा रही है। आजकल स्थानीय कलाकारों सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार लगातार रिकॉर्डिंग के लिए बुकिंग करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति को इस स्टूडियो के खुलने से एक नई पहचान, नई दशा और नई दिशा मिलेगी। स्थानीय कलाकारों में भी इस स्टूडियो के खुलने से खुशी का वातावरण है। इस स्टूडियो में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता भी दी जा रही है। इस क्षेत्र में बहुत सुंदर प्राकृतिक स्थल हैं; जहां पर कि गढ़वाली गीतों, हिंदी गानों एवं भजन की शूटिंग की जाएगी। ग्रामीण परिवेश में खुलने वाले इस स्टूडियो से स्थानीय लोगों, कलाकारों, गायकों और लेखकों में खुशी का माहौल है।
यूट्यूब लिंक – https://youtube.com/@ajgramin5721