डोईवाला
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर जौली में एम•डी•एम• हेतु किचन की आज तक भी शिक्षा विभाग व्यवस्था नहीं कर पाया है। यह बहुत चिंता की बात है। इस विद्यालय में कक्षा कक्ष में ही रसोई भी संचालित की जा रही है। विद्यालय में वर्तमान में 26 बच्चे अध्ययनरत हैं। कक्षा कक्ष में गुरुजी शिक्षण कार्य में लगे रहते हैं तो भोजन माता बच्चों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था में संलग्न रहती हैं। कक्षा कक्ष में भोजन बनने से जहां बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है वहीं दूसरी ओर बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से भी कक्षा कक्ष में भोजन बनाना जोखिम भरा है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर किचन अलग होना अनिवार्य है। सरकारी विद्यालयों में किचन की व्यवस्था हर विद्यालय में रहती है किंतु राजधानी का एक ऐसा विद्यालय भी है जहां रसोईघर और कक्षा कक्ष एक ही कक्ष में संचालित हो रहे हैं। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर दिया जा रहा है और किचन की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और अभिभावकों ने भी बार-बार बैठकों में इस मुद्दे को उठाया है और उच्चाधिकारियों को सूचित किया है लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान शिक्षा विभाग नहीं कर पाया है। राजधानी के शहरी क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालय की यह स्थिति चिंताजनक है। जिम्मेदार अधिकारियों को त्वरित संज्ञान लेना चाहिए।