“ऋषिकेश”
लोक गायक “पुरुषोत्तम पैन्यूली जी” के शिष्य “नत्थी लाल नौटियाल जी” ने कलाकार के रूप में अपना सफ़र गांव की रामलीला में “मां पार्वती” के रोल से प्रारंभ किया और आज देश – विदेश में विभिन्न मंचों पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संवाहक हैं।
“भागीरथी कला मंच” के माध्यम से आप उत्तराखंड के हजारों कलाकारों को मंच मुहैया कराते हैं। लोक गायक नत्थीलाल नौटियाल जी राजनीतिक क्षेत्र में भी विगत पांच दशकों से सक्रिय हैं। आप “जनसंघ” के जमाने से राजनीतिक क्षेत्र में आए और आज भाजपा में विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए पार्टी संगठन और समाज सेवा में सदैव समर्पित हैं।
आपातकाल के दौरान आप भी पुलिस की नजरों से बचते रहे। जब उत्तराखंड में भाजपा से बहुत कम लोग जुड़े हुए थे उस समय आप पार्टी में आए और लोक कलाकार के रूप में आप स्थान – स्थान पर आगे – आगे चलकर जनता को अपनी गायकी से एकत्रित करते थे और फिर भाजपा के नेताओं को अच्छी संख्या में जनसमूह मिल जाता था और वह अपनी बात रखते थे।
1989 में “उत्तरांचल संघर्ष समिति” गठन हुआ था तो नौटियाल जी बताते हैं कि गंगोत्री से “अटल बिहारी वाजपेई जी” के साथ देवेंद्र शास्त्री जी सहित कुछ नेता चंबा में एकत्रित हुए थे। वहां पर भाजपा ने बैठक रखी हुई थी। उस बैठक में उत्तराखंड आंदोलन पर चर्चा हुई थी। अटल बिहारी वाजपेई जी ने उस समय कहा था कि उत्तराखंड क्यों? उन्होंने ही सर्वप्रथम उत्तरांचल नाम दिया और श्री देवेंद्र शास्त्री जी को “उत्तरांचल संघर्ष समिति” का अध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ दो महामंत्री “श्री भगत सिंह कोश्यारी जी” और “श्री मोहनसिंह रावत गांववासी को बनाया गया था। इस संघर्ष समिति में टिहरी के पुराने कार्यकर्ता “लाखीराम जोशी जी” सहित कई कार्यकर्ता भी शामिल थे। नत्थीलाल नौटियाल जी भी उस बैठक में शामिल थे।उत्तराखंड राज्य निर्माण का श्रेय श्री नौटियाल जी ने पूर्णत: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को दिया है।
कुल मिलाकर एक लोक कलाकार की छवि आज एक गायक के रूप में देश – विदेश तक है तो वहीं राजनीतिक क्षेत्र में भी शुचिता, पारदर्शिता, परिश्रम के पर्याय “नत्थी लाल नौटियाल जी” का राजनीतिक सफ़ऱ जनसंघ के जलते दीपक से प्रारंभ हुआ और आज भाजपा के खिलते कमल तक जारी है। उत्तराखंड के इन महान लोक कलाकार, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता “श्री नत्थीलाल नौटियाल जी” को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं।
यूट्यूब लिंक-https://youtu.be/X2JG7ce195I
यूट्यूब चैनल लिंक-https://youtube.com/@ajgramin5721