“ऋषिकेश”
गुजरात के भुज में चार दिवसीय राष्ट्रीय मालधारी युवा सम्मेलन में आज वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के संस्थापक अमीर हमजा द्वारा 17 राज्यों से आये पशुपालकों की तरफ़ से माननीय केन्द्रीय मंत्री पशुपालन विभाग भारत सरकार व कच्छ गुजरात के सांसद माननीय श्री विनोद चावड़ा व भुज के माननीय विधायक श्री केशुभाई शिवदास पटेल तथा केन्द्रीय पशुपालन ऊन बोर्ड तथा केन्द्रीय रिसर्च संस्थान के अधिकारियों के समक्ष राज्य की समस्याओं को विस्तारित रूप से राउंड टेबल में प्रजेंट किया। माननीय मंत्री जी के सानिध्य में पशुपालक युवाओं का राष्ट्रीय स्तर के संगठन बनाने के लिए कार्यकारी समिति का गठन जो किया गया जिसमें वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन अहम भूमिका निभायेगा। 22 जनवरी को गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के साथ मिलकर गुजरात के कच्छ व बन्नी के मालधारी युवा स्थानीय स्तर के संगठन का गठन करेंगे।
इंकलाब जिंदाबाद।
वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन जिंदाबाद।