“देहरादून”
राजकीय इंटर कॉलेज बेड़धार, जनपद टिहरी गढ़वाल में कार्यरत कला शिक्षक लोक गायक “श्री सुरेंद्र लिंगवाल जी” का नया गीत शीघ्र ही आपकी सेवा में आ रहा है। मीना राणा जी संग गाए गए इस गीत को संगीत से “ओम बधाणी जी” ने सजाया है।
धर्मेंद्र उनियाल “धर्मी” जी द्वारा लिखित यह सुंदर गीत है; जिसमें जीजा – स्याळी के मध्य वार्ता का सुंदर चित्रण है। गीत के पीछे की कहानी पारिवारिक भाव लिए हुए है, जिसमें कि स्याळी अपनी बहन एवं जीजा जी के साथ ही पली, बड़ी हुई। और अब उसका विवाह होने वाला है।
इस गीत के मीडिया सहयोगी आर जे काव्य – ओहो रेडियो हैं। सुरेंद्र लिंगवाल जी के भजन और गीत पहले भी आप लोगों ने सुने हैं। और आप लोगों ने बहुत स्नेह एवं सम्मान लिंगवाल जी को दिया है। आपका स्नेह एवं सहयोग सुरेंद्र लिंगवाल जी को इसी प्रकार मिलता रहेगा। हार्दिक शुभकामनाएं सुरेंद्र लिंगवाल जी।